21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:बिथान पीएचसी में एक्स-रे व जांच सेवा ठप

प्रखंड का सबसे बड़ा अस्पताल भवन होने के बावजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तस्वीर व्यवस्था की पोल खोलती है.

Samastipur News:बिथान : प्रखंड का सबसे बड़ा अस्पताल भवन होने के बावजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तस्वीर व्यवस्था की पोल खोलती है. आसपास के इलाकों में ऐसा विशाल भवन कहीं नहीं है, लेकिन यहां की व्यवस्था शून्य है. मरीज इलाज की आस में आते हैं. पर यहां उन्हें मिलती है सिर्फ निराशा, गंदगी और अफसरों की बेरुखी. 26 जुलाई से ही अस्पताल प्रशासन ने नोटिस चिपका दिया है कि जांच सुविधा बंद है. क्योंकि लैब टेक्नीशियन उपलब्ध नहीं हैं. एक्स-रे प्लेट तक न होने के कारण एक्स-रे की सुविधा ठप है. मजबूरन मरीजों को निजी क्लीनिकों में महंगी जांच करानी पड़ती है. गरीब तबका इलाज से पहले ही कर्ज और कर्जदारियों में फंस रहा है. सबसे शर्मनाक स्थिति अस्पताल की स्वच्छता की है. मुख्य द्वार पर ही शौचालय की टंकी महीनों से लीक है. जिससे गंदा पानी बहकर प्रवेश द्वार पर कीचड़ का अंबार लगा है. मरीज और परिजन बताते हैं इलाज कराने आये तो लगता है पहले गंदगी और बदबू से ही बीमार हो जायेंगे. यह नजारा साफ बताता है कि अस्पताल प्रशासन के लिए मरीजों की जान से ज्यादा बेफिक्री मायने रखती है. रैम्प सीढ़ी जो मरीजों के स्ट्रेचर और व्हीलचेयर के लिए बनी है, वहां मोटरसाइकिल और साइकिल खड़ी कर आधा रास्ता रोक दिया जाता है. बाहर पर्याप्त जगह होने के बावजूद वाहन वहीं खड़े किये जाते हैं. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. केके सिंह से पक्ष लेने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव तक नहीं किया. स्थानीय लोग आरोप लगाते हैं कि वे हफ्ते में मात्र दो दिन अस्पताल आते हैं. ऐसे में व्यवस्था का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है. इस पर बीडीओ आफताब आलम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अस्पताल परिसर में गंदगी और टंकी लीकेज गंभीर लापरवाही है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जल्द कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel