Samastipur News: सरायरंजन : प्रखंड के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित एक जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गयी. यह कार्यशाला जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) के माध्यम से आयोजित की गई. इसका उद्देश्य आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ छात्रों को योजना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना था. कार्यशाला में छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज व ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस अवसर पर छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया. कार्यशाला के समन्वयक प्रो. मुकेश कुमार, प्रो. धनंजय कुमार, प्रो. राजेश कुमार एवं प्रो. जिया हुसैन रहे. वहीं डीआरसीसी की ओर से प्रबंधक संध्या कुमारी व सहायक प्रबंधक कौशिक कुमार ने छात्रों को योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की. कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. वक्ताओं ने छात्रों से अपील किया कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपने शैक्षणिक सपनों को साकार करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

