उजियारपुर . भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार के नेतृत्व में प्रखंड अन्तर्गत विभिन्न पंचायतों की बैठक कर 26 दिसंबर से उजियारपुर प्रखंड कार्यालय पर 30 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन की घोषणा की गयी है. उन्होंने बताया कि राज्य खाद्य निगम गोदाम, धर्मकांटा, एवं रास्ते में ही जन वितरण प्रणाली से उपभोक्ताओं का अनाज गोदाम के ठेकेदार,एजीएम एवं बीसीओ की नाजायज गठजोड़ के वजह से कालाबाजारी में बेच कर लाखों रुपये की अवैध कमाई वर्षों से की जा रही है और उच्चाधिकारी मौन धारण किये हुए हैं. उन्होंने बताया कि एजीएम एवं बीसीओ को बर्खास्त करने, कालाबाजारी में संलिप्त पदाधिकारी पर कार्रवाई करने,कम अनाज वितरण एवं आवंटन पर रोक लगाने, ध्वस्त पड़े नल जल योजना को दुरुस्त कर चालू करने सहित 30 सूत्री मांगों को लेकर पार्टी के गंगा प्रसाद पासवान, पप्पू यादव, समीम मन्सुरी, अमरजीत पाल,मो फरमान एवं शिव प्रसाद गोपाल मांग पूरी होने तक आमरण अनशन करेंगे. उन्होंने बताया कि सातनपुर, चांदचौर पश्चिमी, भगवानपुर देसुआ, हरपुर रेवाड़ी, मालती,अंगारघाट,विरनामा तुला, सुपौल, चैता दक्षिणी सहित अन्य पंचायतों में बैठक की गई. मौके पर फूलबाबू सिंह, विजय राम,मो उस्मान,फूलपरी देवी, रुबी कुमारी, गुलशन आरा,मनजय महतो, अमरजीत पाल,फुलेन्द प्रसाद सिंह, तननजय प्रकाश,राम सगुण सिंह, समीम मन्सुरी,मो सलाम, हरेकृष्ण राय, दिलीप कुमार राय, अशोक राय, कुंवर सदा, जागेश्वर राय, अवधेश दास, मंटून राय, उमेश राय, रामचन्द्र राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

