Samastipur News: मोरवा : प्रखंड क्षेत्र के मरीचा पंचायत में विगत 4 महीने से लगातार सड़क पर हजारों लीटर पानी रोज बह रहा है. लेकिन प्रशासन इससे बिल्कुल अनजान है. पानी के अगल-बगल के घरों के लोगों का रहना मुश्किल है. वहीं खेतों में अनावश्यक रूप से पानी जमा होने से किसान आक्रोशित हो रहे हैं. इस बाबत जब भी प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया जाता है तो उसकी अनदेखी होती है. बताया जाता है कि मरीचा पंचायत के वार्ड 12 स्थित नल-जल का पाइप कौआ चौक से हुसेनीपुर जाने वाली सड़क के महादलित टोले के मुख्य पाइप करीब 4 महीने से फूटा पड़ा है. हर रोज हजारों लीटर पानी निकलता है. सड़क पर फैलता है. दर्जनों लोग इससे गिरकर घायल हो चुके हैं. वहीं पानी के बर्बादी के लिए लेकर लोग आवाज उठा रहे हैं लेकिन उसका कोई अमल नहीं हो रहा है. बताया जाता है कि पीएचईडी के कर्मियों को कोई इसकी सूचना दी जाती है लेकिन कोई पहले नहीं होता जिसके कारण समस्या लगातार बरकरार है. दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि पीएचइडी के जेई फोन नहीं उठाते जिसके कारण समस्या बनी हुई है. दर्जनों लोगों के द्वारा बताया गया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा भी लगातार इसको लेकर जानकारी दी जा रही है. लेकिन समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है. बताया जाता है कि इसी तरह पंचायत के कई जगहों पर नल-जल में गड़बड़ी की शिकायत की गई है लेकिन उसे पर अमल नहीं हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

