समस्तीपुर . नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर मोहल्ला में पोस्टमार्टम गली के समीप पुलिस ने हथियार के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान काशीपुर मोहल्ला के धर्मेन्द्र राम के पुत्र रितिक कुमार के रुप में हुई है. गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने 2 देसी पिस्टल, 1 कारतूस बरामद किया है. गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गयी. जिसमें बताया गया है कि बुधवार को रात्रि गश्ती के दौरान नगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि काशीपुर मोहल्ला में पोस्टमार्टम गली के समीप हथियार के साथ बदमाश एकत्रित हैं. जिसके बाद पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर उक्त आरोपित को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. नगर थाना कांड संख्या 188/22 आर्म्स एक्ट मामले में आरोपित रह चुका है. छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव, पुअनि वत्स राहुल राजहंस, चंदन कुमार, सिपाही ओमप्रकाश कुमार, संजीत कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

