Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के पंचायत समिति के सभागार में मंगलवार को कार्यपालक सहायकों एवं विकास मित्रों की बैठक का आहूत हुई. अध्यक्षता बीडीओ डॉ.नवकंज कुमार ने की. इस दौरान बीडीओ ने विशेष रूप से पेंशन का लाभ ले रहे सभी लाभार्थियों का सत्यापन करने का निर्देश कर्मियों को दिया ताकि वास्तविक पात्रों को ही योजना का लाभ मिल सके. इस क्रम में बताया गया है कि वैसे पात्र लाभुक जिनके नाम और आधार कार्ड में मिसमैचिंग है, उनकी सूची मैन्युअल रजिस्टर से स्कैन कर पंचायत के ई पोर्टल पर अपलोड करें ताकि तकनीकी खामियों को दूर करने में मदद मिल सके. साथ ही पेंशन योजना के पात्र लाभुकों की सूची तय सीमा के भीतर प्रखंड कार्यालय में जमा करने की बात कही गई. बीडीओ ने कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने दायित्व का सम्यक निर्वहन करें जिससे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का क्रियान्वयन व धरातल पर उतारने में मदद मिल सके. साथ ही किसी भी परिस्थिति आमजन को परेशानी झेलनी की नौबत न आने पाये. इस दौरान कार्य में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई करने की बात कही गई. इस मौके पर निशांत कुमार, आदर्श कुमार, सत्येंद्र झा, नवनीत कुमार, विभा कुमारी, दिनेश राम, कंचन राम, रामनाथ कुमार, संगीता कुमारी, तमन्ना प्रवीण, रिया गुप्ता, सुरेंद्र राम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

