8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:बिथान में वसुधा केंद्र का उद्घाटन

प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सोमवार को वसुधा केंद्र का उद्घाटन बीडीओ आफताब आलम ने फीता काटकर किया.

Samastipur News:बिथान : प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सोमवार को वसुधा केंद्र का उद्घाटन बीडीओ आफताब आलम ने फीता काटकर किया. मौके पर स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारी, कर्मी एवं वसुधा केंद्र से जुड़े लोग मौजूद रहे. मौके पर बीडीओ ने कहा कि वसुधा केंद्र की स्थापना का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को ऑनलाइन सेवाओं के लिए इधर-उधर भटकने से बचाना है. उन्होंने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से अब दाखिल-खारिज, ई-मापी, जमाबंदी, परिमार्जन प्लस, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड समेत अन्य कई प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराई जायेगी. इन सभी सेवाओं का लाभ लोग सरकार द्वारा निर्धारित दर पर ले सकेंगे. बीडीओ ने यह भी कहा कि डिजिटल प्रक्रिया के कारण कई बार लोगों को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में वसुधा केंद्र आम नागरिकों के लिए सहायक साबित होगा. पारदर्शिता के साथ समयबद्ध तरीके से सेवाएं उपलब्ध होगी. इससे खासकर ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. वसुधा केंद्र के संचालक संजय कुमार ने बताया कि केंद्र पर प्रशिक्षित कर्मियों के माध्यम से लोगों को सही जानकारी और सुविधा दी जायेगी. कार्यक्रम में सुपरवाइजर मनोज कुमार, ऋषिकेश समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे. सभी ने उम्मीद जताई कि वसुधा केंद्र से प्रशासनिक कार्यों में तेजी आयेगी. जनता को सीधा लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel