Samastipur News:विद्यापतिनगर : एनएच 122 बी बढ़ौना बस्ती के निकट अज्ञात वाहन से बाइक टकरायी. बाइक पर दो युवक सवार थे. घटना की जानकारी पर मोहिउद्दीननगर के एसएचओ सचिन कुमार ने गंभीर रुप से दोनों घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बढ़ौना गांव के सुरेश महतो के पुत्र अमन कुमार (24) व हरपुर बोचहा गांव के रामलगन राय के पुत्र राहुल कुमार (25) के रूप में की गयी. अमन अपने बड़े भाई की बारात निकलने से पूर्व आवश्यक कार्य के लिए घर से मदुदाबाद बाजार पल्सर बाइक से अपने दोस्त राहुल के साथ जा रहा था. इस दौरान एनएच 122 बी बस्ती शिव मंदिर के निकट पल्सर बाइक में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. घटना से अमन के घर शादी का जश्न मौत के कोहराम में बदल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

