Samastipur News:समस्तीपुर : भारत के 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर बिहार की अग्रणी शिक्षण संस्थान गुरुकुल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के सभी पांच शाखाओं में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्र- छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई. गुरुकुल साइंस कोचिंग काशीपुर में गुरु मिनेश , गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल दादपुर (समस्तीपुर) में गुरुकुल के संस्थापक जनार्दन चौधरी, गुरुकुल इंटरनेशनल ढोली में नीरज झा , गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल धमुआ (पतैली) में उप प्राचार्य श् शंभु कुमार पाण्डेय , गुरुकुल सीनियर सेकेंड्री स्कूल मलकल्लीपुर ( विद्यापति नगर) में प्राचार्य मनोज झा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया. सभी शाखाओं में कार्यक्रमों का आयोजन संस्थान के चेयरमैन सौरभ चौधरी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

