Samastipur News:मोरवा : प्रखंड क्षेत्र के मोरवा दक्षिणी पंचायत के राय टोल का एक युवक पिकअप की ठोकर लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसकी पहचान सूरज पासवान के बेटे संतोष कुमार के रूप में हुई है. सर में गंभीर चोट लगने के उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. वहींं उसका दाहिना हाथ भी बुरी तरह टूट गया है. जिससे की परेशानी और बढ़ ही गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि युवक टोटो चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करता है. सरैया ताजपुर पथ पर रामापुर महेशपुर गांव के समीप पुआल लदे एक पिकअप ने उसके टोटो में ठोकर मार दिया. जिससे टोटो के परख्च्चे उड़ गये. बेहोश होकर युवक गड्ढे में पलट गया. ठोकर मारने के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर भागने में कामयाब हो गया. काफी देर तक गड्ढे में रहने के बाद किसी राहगीर की नजर उस पर पड़ी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे उठाकर सीएचसी में भर्ती कराया गया. डॉक्टर के द्वारा छानबीन की गई तो उसके दाहिने हाथ के टूटे होने और सर में गंभीर चोट की बात बताई गई. फिलहाल डॉक्टर के द्वारा उसे पर सर पर कई टांके लगाये गये और उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. परिजनों का कहना है कि उसकी परिवार की दशा बेहद दयनीय है. इलाज के लिए उसके पास पैसे नहीं है. ऐसे में इस घटना के हो जाने से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

