समस्तीपुर . माकपा जिला कार्यालय में जिला सचिव मंडल की विस्तारित बैठक हुई. अध्यक्षता शाह जफर इमाम ने की. इसमें कार्यकर्ताओं काे 1 सितंबर की रैली में भागीदारी की अपील की गयी. महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं से पार्टी के झंडे और बैनर के साथ पटना के गांधी मैदान की रैली में भाग लेने की अपील की गयी. सचिव रामाश्रय महतो ने कहा कि बिहार के महागठबंधन के घटक दलों के नेतृत्व में 17 अगस्त से शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा का आगामी 1 सितंबर को पटना में समापन होगा. बैठक में मनोज कुमार गुप्ता, नीलम देवी, सत्यनारायण सिंह, उपेंद्र राय, रामसागर पासवान, विधान चंद, राम प्रकाश यादव, रघुनाथ राय, उपेंद्र राय, शांति सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

