समस्तीपुर . रेल मंडल के 41 स्टेशन पर थिक वेब स्विच लगाया जायेगा. रेलवे ने थिक वेब स्विच तकनीक विकसित की है. इस आधुनिक तकनीक को देश के सभी रेल जोनों में लगाने का आदेश जारी किया गया है. पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल में भी इसे बड़े पैमाने पर लगाया जा रहा है. थिक वेब स्विच तकनीक का उद्देश्य रेलवे पटरियों की स्थिरता बढ़ाना और क्रॉस प्वाइंट्स पर ट्रेनों के झटकों को खत्म करना है. फिलहाल जब ट्रेनें प्वाइंट या क्रॉसिंग से गुजरती है तो उन्हें झटका महसूस होता है. जिससे यात्रा में असुविधा होती है. लेकिन टीडब्लूएस के लगने से यह झटका समाप्त हो जायेगा. यह तकनीक न केवल संरक्षा को मजबूत करेगी बल्कि ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ायेगी. अभी जहां वंदे भारत जैसी ट्रेनें 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है. वहीं टीडब्लूएस लगने के बाद इन्हें 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार मिल सकेगी. जानकारी मिली है कि समस्तीपुर रेल मंडल में इस तकनीक को तेजी से लागू किया जा रहा है. इंजीनियरिंग विभाग ने 41 स्थानों पर टीडब्लूएस लगाए जाने की जानकारी दी है. मंडल क्षेत्र के 13 प्रमुख स्टेशनों के पास यह आधुनिक स्विच लगाये जा रहे हैं. समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर मुक्तापुर, किशनपुर और थलवारा स्टेशन शामिल हैं. वहीं समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड में समस्तीपुर, भगवानपुर देसुआ, अंगारघाट, नरहन, रोसड़ा, हसनपुर रोड, सलौना, ओलापुर, इमली और नया नगर स्टेशन के पास अप और डाउन दोनों लाइनों में टीडब्लूएस लगाये जा रहे हैं. रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह परियोजना कई विभागों के संयुक्त प्रयास से पूरी की जा रही है. इंजीनियरिंग, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन, परिचालन और विद्युत विभाग मिलकर इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

