Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : स्थानीय स्टेशन के पास शनिवार की अहले सुबह बाढ़ से विस्थापित पशुपालक की भैंस की चोरी हो गई.मटिऔर गांव के विश्वेश्वर राय ने बताया कि बीते दस दिनों से अन्य ग्रामीण पशुपालकों के साथ स्टेशन परिसर के पास रह रहे हैं. सुबह जब नींद खुली तो देखा भैंस गायब थी. भैंस की अनुमानित कीमत करीब साठ हजार रुपये आंकी गई है. इसे लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

