Samastipur News:समस्तीपुर : अगले तीन दिनों तक आसमान साफ रहेगा. मौसम का मिजाज भी शुष्क बना रहेगा. यह पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान के 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की संभावना जतायी गयी है. इस अवधि में पछुआ हवा चलेगी. इसकी औसत रफ्तार 3 से 5 किलोमीटर प्रतिघंटे के बीच बनी रह सकती है. वैसे 20-21 दिसंबर के आसपास हवा का रुख बदल कर पुरवा हो सकता है. बताते चलें कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. यह सामान्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसी तरह न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह सामान्य से 0.7 डग्री सेल्सियस नीचे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

