समस्तीपुर : केंद्र सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के पैटर्न में इस बार बड़ बदलाव किया है और इसको लेकर नयी गाइडलाइन भी जारी कर दी है. इसके मुताबिक अब डाक्यूमेंट्स में किये गये दावों और जमीनी हकीकत में फर्क होने पर निगेटिव मार्किंग होगी. साथ ही सर्वेक्षण के कुल नम्बर भी 9 हजार 500 से बढ़ाकर 12 हजार 500 कर दिये गये हैं. नयी गाइडलाइन के मुताबिक यदि डाक्यूमेंट और फील्ड सर्वे में बीस फीसदी से अधिक का फर्क पाया जाता है तो नम्बर कटेगा. साथ ही यह कटौती विभिन्न लेवल पर होगी. स्वच्छ सर्वेक्षण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नगर निगम को खाली पड़े प्लॉट और चौक नालियों की सफाई पर भी ध्यान केंद्रित करना होगा. शहर के कई इलाकों में खाली प्लॉट कचरे और गंदगी के ढेर में बदल चुके हैं. गली-मोहल्लों और कालोनियों में नालियां जाम पड़ी हैं, जिससे सफाई कर्मी अक्सर कतराते हैं. यदि इन स्थानों पर सफाई नहीं की गई, तो स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को नुकसान हो सकता है. इस बार भी नगर निगम के सामने पॉलीथिन का प्रयोग, खुले में सीवेज का बहना और कचरे का शत- प्रतिशत निस्तारण बड़ी चुनौती है. शहर में विचरण कर रहे लावारिस मवेशियों को ठिकाना लगाना होगा. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छता सर्वे- 2025 शुरू कर दिया है. इसको लेकर केंद्रीय टीम मार्च माह में आ सकती है.
लिंक से दे सकेंगे फीडबैक
स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 का सर्वे अभियान शुरू हो गया है. पोर्टल पर संबंधित अभिलेखों को अपलोड किया जा रहा है. अभिलेखों के जांच के एसेसमेंट के लिए टीम आएगी और नगरीय क्षेत्र की स्वच्छता व अन्य संबंधित चीजों की हकीकत परखेगी. इस बार लिंक( https://sbmurban.org/feedback) से लोग अपना स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग का फीडबैक दर्ज करा सकेंगे. नगर निगम इस वर्ष हो रहे सर्वेक्षण में पिछली बार से बेहतर करने का प्रयास कर रही है. अभियान के तहत तीन चरणों में नगर निकायों में दृश्यमान स्वच्छता, कचरे का पृथक्करण, संग्रहण और शिकायत निवारण का सर्वेक्षण होगा. मेयर अनीता राम का दावा है कि नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयारी शुरू कर दी है. शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने और स्वच्छता रैंकिंग में उच्च स्थान प्राप्त करने के उद्देश्य से विशेष सफाई अभियान चलाये जा रहे हैं. सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ विभिन्न इलाकों में सफाई कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

