Samastipur News: उजियारपुर : प्रखंड के एसभीएन चैता स्कूल का 21 वां वर्षगांठ शुक्रवार को मनाया गया. समारोह का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष समस्तीपुर दक्षिणी शशिधर झा, पूर्व मुखिया उमेश राय, भाजपा नेता कमलकांत राय, माले नेता महावीर पोद्दार, लोहागीर सरपंच निरंजन कुमार, मुखिया मुकेश पाण्डेय, विकास यादव, जय निवास कुमार पाण्डेय, मनोज कुमार पांडेय थे. मंच संचालन राजवर्धन कौशिक ने किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. वहीं विद्यालय परिसर में छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. छात्र व छात्राओं की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा से समाज व देश महान कहलाते हैं. एसभीएन चैता ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनायी है. मौके पर प्रिंसिपल अमरनाथ झा, डायरेक्टर शारदा कुमारी, मार्गदर्शक चन्द्र भानू पांडेय, विजय कुमार अमित, शिक्षक संजीव कुमार, किसलय झा, अवधेश कुमार, हिमांशु कुमार, सौरव कुमार, ओम प्रकाश, रामनिवास पांडेय, गौरव कुमार, अमरजीत सिंह, इंद्र माला कुमारी, नीतू रानी, मृदुला कुमारी, खुशबू कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

