Samastipur News:मोरवा : प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली चकलालशाही फोरलेन सड़क पर दुर्घटनाओं का दौर जारी है. अक्सर हो रही दुर्घटनाओं के कारण अब तक चार व्यक्ति की जान जा चुकी है. वहीं दर्जन भर लोग घायल हो चुके हैं. चार मवेशी भी इसके चपेट में आ चुके हैं. लगातार हो रही दुर्घटनाओं से स्थानीय लोग काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि अभी इसका विधिवत उद्घाटन भी नहीं हुआ है. अभी से यही हाल है जब सड़कों पर सरपट गाड़ियां दौड़ेगी तब स्थिति क्या होगी. लोगों का कहना है कि लगातार हो रही दुर्घटनाओं के प्रति प्रशासन अब तक अनजान बना हुआ है. पहले इस सड़क पर लूट व बाइक छिनतई का मामला तेजी से बढ़ा था. शराब की तस्करी इस रास्ते से होने लगी प्रशासन की सजगता की वजह से उन दोनों मामलों पर लगाम लगा. अब दुर्घटनाओं का दौर जारी है. पचभिंडा के एक युवक सुदर्शन कुमार की घायल होने के बाद गांव के लोगों ने आक्रोश प्रकट करते हुए इस चौमुहाने पर स्पीड ब्रेकर और दिशा-निर्देश बोर्ड लगाने की मांग की है. बताया जाता है कि चकलालशाही से चंदौली तक अक्सर दुर्घटनाएं हो रही है. जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ी है. बताते चलें कि ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन के अधूरे भाग में अभी आवागमन गैर कानूनी रूप से चालू हुआ है. ताजपुर से चकलालशाही तक इस सड़क पर गाड़ियां दौड़ती नजर आती है. लेकिन अब तक पूरी व्यवस्था मुकम्मल नहीं होने के कारण दुर्घटनाएं लगातार हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

