Samastipur News: समस्तीपुर : प्लस टू श्री राम जी झा स्मारक आदर्श उच्च विद्यालय, चकहबीब विभूतिपुर का प्रांगण वीर बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रभक्ति, त्याग और साहस की उज्ज्वल आभा से आलोकित रहा. इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रंगों और रेखाओं के माध्यम से वीरता की अमर गाथा सजीव हो उठीं. बाल मन ने कागज पर इतिहास के स्वर्णिम अध्यायों को उकेरते हुए गुरु परंपरा और राष्ट्रधर्म के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की. कार्यक्रम में छात्र प्रिंस कुमार, शाश्वत और राजा बाबू ने अपने ओजस्वी भाषणों के माध्यम से वीर बाल दिवस के महत्व को भावपूर्ण शब्दों में अभिव्यक्त किया. उनके वचनों में साहबजादों का अदम्य साहस, बलिदान और धर्मनिष्ठा स्पष्ट झलक रही थी. कार्यक्रम का सशक्त एवं प्रभावी संचालन विद्यालय के ओजस्वी वक्ता तथा गणित विषय के शिक्षक गौतम बिहारी द्वारा किया गया. उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी के वीर पुत्र साहबजादों से संबंधित प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रस्तुत कर बच्चों की जिज्ञासा, ज्ञान और उत्साह को नई ऊंचाई प्रदान की, जो पूरे आयोजन का आकर्षण केंद्र बना. विद्यार्थियों में जोश और ऊर्जा का संचार करने के लिए शिक्षक मुकेश कुमार झा का प्रेरक वक्तव्य प्रभावशाली रहा. वहीं संगीत शिक्षक राजू रमन बिहारी का भावपूर्ण गीत कार्यक्रम की आत्मा बन गया. विद्यालय की शिक्षिका गुंजन कुमारी के स्नेहिल एवं संवेदनात्मक भाषण ने सभी के हृदय में अपनत्व, करुणा और एकता की भावना का संचार किया. प्रधानाध्यापक रत्नेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए वीर बाल दिवस के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

