Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड के मानाराय टोल में मंगलवार को रामचरित मानस सुंदरकांड साप्ताहिक पाठ के तृतीय वर्षगांठ समारोहपूर्वक संपन्न हुआ. अध्यक्षता मंजेश राय ने की. इस अवसर पर रामपुकारी शरण ने उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि कलीकाल में सुंदरकांड के नियमित पाठ से सभी संकट का समाधान निकलता है. इस अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें आंचलिक पत्रकारिता में महत्तर योगदान को लेकर पत्रकार मनोरंजन प्रसाद मिश्र एवं आचार्य प्रभु नारायण झा को सम्मानित किया गया. मौके पर राम सकल राय, लक्ष्मेश्वर राय, मंजेश राय, विशंभर राय, संजय राय, नवल किशोर राय, विमल राय आदि थे. बताया गया कि विगत तीन वर्षों से लगातार प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर सभी सदस्यों के द्वारा सनातन धर्म को आगे बढ़ाने और अपने पूर्वजों के द्वारा दिये गये कार्यों को आगे बढ़ने का संकल्प लेकर चला रहे हैं. इस मौके पर सुंदरकांड में भाग लेने वाले सभी सक्रिय सदस्यों को कंबल एवं रामायण देकर सम्मानित किया गया. मौके पर नरेश राय, मधुकांत राय, विजय राय, रामसजन राय, विष्णुदेव राय, फूल कुमार राय, प्रमोद राय, रामविलास राय, जवाहर राय, रामकिशन शर्मा, मधुकांत राय, रामजी राय, मुकेश राय, राम कुमार मिश्रा, चन्दन कुमार राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

