Samastipur News:, समस्तीपुर : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसियशन के आह्वान पर समस्तीपुर मंडल कार्यालय के समक्ष 48 घंटे का सामूहिक भूख उपवास शुरू किया गया. यह कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष एलारसा अशोक कुमार की अध्यक्षता में की जा रही है. इस 48 घंटे के सामूहिक भूख उपवास कार्यक्रम में मंडल के सभी लोको पायलट भूखे रहकर ट्रेन का परिचालन को संरक्षित तरीके से करने का आश्वासन रेल प्रशासन को दिया है. मंडल प्रशासन से संगठन यह अपील कर रहा कि भूखे रहने के कारण यदि किसी लोको पायलट के स्वास्थ्य में कोई समस्या आती है तो उसके लिए प्रशासन आवश्यक चिकित्सा सेवा, अविलंब उपलब्ध करवाने की व्यवस्था दुरुस्त रखें ताकि कोई अनहोनी नहीं हो पाये. पूर्व लोको रनिंग स्टाफ अपनी इन जायज मांग को होकर विगत वर्षों में क्रमवार लॉबी, मंडल कार्यालय, जोनल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर चुका है.
– मंडल कार्यालय पर दिया धरना
अंततः 48 घंटे का सामूहिक उपवास का निर्णय लेना पड़ा है. इसके बाद भी अगर भारत सरकार मांग को पूरा नहीं करती है तो केन्द्रीय कमेटी के आह्वान होने पर रेल रोकने पर रनिंग स्टाफ को मजबूर होना पड़ेगा. 48 घंटे के कार्यक्रम समापन के बाद संगठन द्वारा मंडल रेल प्रबंधक के माध्यम से मांगों से युक्त ज्ञापन रेल मंत्री को सौंपा जायेगा. मौके पर मुख्य वक्ता संगठन की ओर से एके राउत, रंजीत कुमार केन्द्रीय उपाध्यक्ष एलारसा, रौशन कुमार सिंह, पवन कुमार पप्पू, निवेश कुमार, निर्दोष कुमार, अशोक कुमार, राकेश यादव, वैद्यनाथ राउत, मनोज कुमार, सुभाष पासवान, उमाशंकर चौपाल, चंदन कुमार, सच्चिदानंद कुमार, सुनील कुमार- 2, दयाशंकर राय, संजीव कुमार, शशिरंजन कुमार, संजीव कुमार, चंदन यादव, ऋषिकेश कुमार, अविनाश कुमार आदि थे.
मुख्य मांग
किलोमीटर भत्ता को टीए बढ़ोतरी के सापेक्ष में 1.1.2024 से 25% वृद्धि किया जाये. साथ ही एरियर भी दिया जाये. किमी भत्ता के 70% भाग को आयकर से छूट दिया जाये. रनिंग स्टाफ के आवधिक विश्राम को ट्रिप रेस्ट 16 घंटा 30 घंटा यानि कुल 46 घंटा दिया जाये. सिग्नल पासिंग एट डेंजर के केस में रिमूवल की सजा को समाप्त किया जाये. संरक्षा एवं सुरक्षित परिचालन के उद्देश्य से रनिंग स्टाफ की अधिकतम ड्यूटी आवर्स एक स्ट्रैच में 8 घंटे तक सीमित की जाये. सिस्टर लॉबी के नाम पर रनिंग स्टाफ के ड्यूटी आवर्स से घंटे दो घंटे की कटौती को अविलंब रोका जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

