Samastipur News:उजियारपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उजियारपुर के मुख्य द्वार पर सड़क किनारे से गुजरते नाला पर बना स्लैब टूट गया है. इससे मेन गेट पर गढ्ढा बन गया है. इस गेट से प्रतिदिन दर्जनों मरीजों को लेकर एम्बुलेंस व अन्य वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. बावजूद किसी की नजर नहीं जा रही है. यदि समय रहते इसे ठीक नहीं किया गया तो कभी भी किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. स्थानीय लोगों की मानें तो नाला पर रहे स्लैब करीब छह महीने पूर्व से टूटा हुआ है. प्रतिदिन इलाज कराने आने वाले लोग इस गढ्ढे में अचानक पैर पड़ने से गिरते पड़ते रहते हैं.राजद नेता कृष्ण कुमार सहनी ने सीएचसी के मुख्य गेट पर बने गड्ढे को अविलंब ठीक कराने की मांग की है. ताकि लोगों को परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

