Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड क्षेत्र के परोरिया गांव में लोगों ने दूधपूरा-रोसड़ा पथ को जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि एसएच 88 पर जल जमाव होने की समस्या के समाधान को लेकर कई बार अधिकारी को आवेदन दिया गया. जल निकासी की मांग की गयी. लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. घंटों सड़क जाम रहने से इस पथ पर आवाजाही करने वाले लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा. लोगों का कहना था कि एसएच 88 मुख्य सड़क पर जल जमाव होने के कारण गुजरने वाले लोगों को बड़े-बड़े वाहनों से पानी उड़ पड़ता रहता है. सड़क किनारे बसे घरों के लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जल जमाव के कारण कई बार सड़क दुर्घटना भी हो जाती है. पानी के दुर्गंध के कारण महमारी का खतरा भी सताता है. जाम में शामिल लोगों ने बताया कि प्रशासन की अनदेखी लोगों की मुसीबत बढ़ा रही है. मौके पर रजनीश कुमार यादव, रूकेश कुमार यादव, चांदसी महतो, नवीन कुमार, राकेश कुमार, बसंत कुमार, रामानुज कुमार, भोला कुमार, रोहित कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

