22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : नव निर्वाचित विधायक का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत से स्थानीय कार्यकर्ताओं उत्साहित हैं.

समस्तीपुर . बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत से स्थानीय कार्यकर्ताओं उत्साहित हैं. शहर के हरपुर ऐलौथ स्थित भाजपा जिला कार्यालय में शनिवार को कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया. आतिशबाजी की. एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाया और मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. भाजपा जिलाध्यक्ष नीलम सहनी व शशिधर झा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के नव निर्वाचित विधायक वीरेंद्र कुमार पासवान का मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, चादर और माला पहना कर स्वागत किया. जिलाध्यक्ष नीलम सहनी ने कहा कि जिले के मतदाताओं ने एकजुट होकर विकास, स्थिरता और सुशासन की नीति पर भरोसा जताया है. जिले के हर क्षेत्र में मतदान का उत्साह उल्लेखनीय रहा और जनता ने साफ कर दिया कि वे केवल काम, पारदर्शिता व मजबूत नेतृत्व को ही अपना समर्थन देना चाहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश के वादों पर विश्वास करके, विकास पर भरोसा कर एनडीए के पक्ष में एकतरफा मतदान किया. बिहार के लोग विकास चाहते हैं. ऐसे में उन्होंने विकास को प्राथमिकता देने वाली सरकार को चुना. नवनिर्वाचित विधायक वीरेंद्र पासवान ने कहा कि उनकी यह जीत नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के विकास की जीत है. जनता के विश्वास और कार्यकर्ताओं के मेहनत का नतीजा है. मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता, रामसुमरन सिंह, विमला सिंह, मुकेश कुमार सिंह, वीरेंद्र यादव, विमल कुमार गोलू, संगम कुमार, कृष्ण गोपाल शर्मा, रोशन झा, अमृतांशु, सुशील पासवान, राकेश राज, संग्राम सिंह , अरविंद कुमार कुशवाहा, दीपक सत्यार्थी, सुशील चौबे, प्रियंवदा, राकेश कुमार राज विजय सिंह, प्रवीन कुमार, रंजीत कुशवाहा, राजेश कुमार, ब्रजेंद्र कुमार भोला समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel