समस्तीपुर . यात्रियों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. चुनाव के बाद भी बड़े पैमाने पर यात्रियों को अपने वापस जिलों में लौट रहे है. गुरुवार को भी बड़े पैमाने पर यात्रियों ने वापसी की. जहां आरक्षित सीटों की स्थिति ठीक है. वहीं जनरल कोच में खचाखच भीड़ हो चुकी है. यात्री गेट पर लटक के जाने को भी मजबूर है. अवध असम एक्सप्रेस में जनरल कोच में काफी भीड़ देखी गई. इधर यात्रियों के बैठने के लिए बने होल्डिंग एरिया की भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. सहरसा जाने वाली जानकी एक्सप्रेस गुरुवार को करीब 4 घंटे देरी से समस्तीपुर जंक्शन आई. जहां इस ट्रेन का निर्धारित समय सुबह 7:00 बजे वही यह ट्रेन दिन में 11:00 बजे समस्तीपुर पहुंचे. इसके कारण खगड़िया की ओर जाने वाली यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. आज रवाना होने वाली ट्रेन समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से रोजाना रवाना होने वाली ट्रेनों की बुलेटिन जारी की जा रही है. इसमें 31 अक्टूबर को समस्तीपुर रेल मंडल से मुजफ्फरपुर से बेंगलुरु सिटी के लिए भाया दानापुर, मुजफ्फरपुर से योग नगरी ऋषिकेश के लिए भाया छपरा गोरखपुर और मुजफ्फरपुर से हुबली के लिए भाया मोतिहारी सीतामढ़ी ट्रेन रवाना की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

