कल्याणपुर . चकमेहसी थाना क्षेत्र के हाजपुरवा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय हजपुरवा के बच्चों को शिक्षकों द्वारा परिभ्रमण में ले जाया गया. इसमें बच्चों को भ्रमण कर पूसा कृषि विश्वविद्यालय परिसर में कृषि एवं वानिकी के बारे में जानकारी दी गई. विद्यालय के प्रधानाध्यापक आरके साहू का बताना है, कि इस प्रकार के आयोजन होने से बच्चों में एक नई ऊर्जा आती है. उपस्थित शिक्षकों में सतीश कुमार सहित अन्य भी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

