22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:मोरवा में शुरू हुई पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट

विधानसभा चुनाव के बाद अब क्षेत्र में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. पंचायत चुनाव को लेकर विभाग द्वारा लगातार जो खबरें आ रही है

Samastipur News: मोरवा विधानसभा चुनाव के बाद अब क्षेत्र में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. पंचायत चुनाव को लेकर विभाग द्वारा लगातार जो खबरें आ रही है उसके मुताबिक जनप्रतिनिधि आगे की रणनीति बनाने में जुट गये हैं. आरक्षण के मुद्दे पर जनप्रतिनिधि एक ओर जहां खुद के योग्य नहीं होने पर अपने चहेते को उम्मीदवार के रूप में खोजबीन कर रहे हैं. वहीं सीट बदलने की सूरत में महादलित या अति पिछड़े वर्ग के वैसे लोगों को प्रतिनिधि बनने की कवायद में जुटे हैं जिन पर पकड़ हो सके. विभाग से जो खबरें छनकर आ रही है उसके मुताबिक आरक्षण का रोस्टर हर हाल में बदलने की बात बताई जा रही है. इसके मुताबिक सामान्य से अति पिछड़ा या महादलित के लिए सीट आरक्षित हो सकती है. ऐसे में पंचायत में अपनी बागडोर ढीली न हो इसलिए प्रतिनिधि अभी से जोड़-घटाव की रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 18 मुखिया, 18 सरपंच ,24 पंचायत समिति सदस्य, 2 जिला पार्षद, 236 वार्ड सदस्य और पंच का चुनाव होता है।वर्तमान में प्रखंड क्षेत्र के बाजितपुर करनैल, केशो नारायणपुर, सोंगर की सीट महादलित के लिये आरक्षित है. मरीचा, लड़ुआ, इंद्रवारा, निकसपुर, गुनाई बसही, हरपुर भिंडी व चकपहाड़ की सीटें महिला के लिये आरक्षित है. यह आरक्षण अन्य पदों पर भी लागू है. इन आरक्षण में बदलाव के संकेत दिये गये हैं. इसके बाद पंचायत चुनाव की राजनीति गरमाती नजर आ रही है. इन पंचायत में नये चेहरे की और लोगों की निगाहें हैं. सूत्रों की माने तो परिसीमन पर भी इस बार निर्देश जारी होने के आसार हैं. काफी दिनों से मोरवा के आठ पंचायतों को पटोरी में मिलाने की आवाज उठाई जा रही है. वहीं सराय रंजन के कुछ पंचायत को मोरवा में जोड़ा जा सकता है. इन सब खबरों के बीच पंचायत की राजनीति अब धीरे-धीरे जोर पकड़ती नजर आ रही है. सामान्य वर्ग के लोग महादलित में अपना चेहरा ढूंढ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel