Samastipur News:ताजपुर : थाना क्षेत्र के सुभाष चौक जाने वाली ग्रामीण सड़क स्थित जमुआरी नदी पुलिया के पास एक नवजात शिशु का शव पाया गया. शव को देखते हुए वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों की सूचना पर ताजपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नवजात मृत शिशु के शव को नदी के किनारे कार्टन से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने बताया कि थाना चौक से सुभाष चौक जाने वाली सड़क पर जमुआरी नदी स्थित एक पुलिया के पास कार्टन में एक अज्ञात मृत नवजात शिशु का शव को बरामद किया गया. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद नवजात मृत शिशु के शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

