Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर सकरा के जन्नाथपुर गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद में एक 14 वर्षीय किशोर के गर्दन पर हंसिया से हमला किया गया है. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल किशोर की पहचान शिवनारायण सहनी के बेटे संतोष कुमार के रूप में हुई है. जिसका इलाज विभूतिपुर सीएचसी में किया गया है. पीड़ित किशोर संतोष ने बताया कि वह बच्चों के साथ खेल रहा था तभी उनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर उसके गर्दन पर हंसिया से वार कर दिया. इस हमले में वह जख्मी हो गया. उसके साथ मारपीट भी की गई. संतोष की मां रंजू देवी ने बताया कि घटना के वक्त वह घर पर नहीं थी. इसी दौरान बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया. उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति ने उनके बेटे के गर्दन पर हंसिया से हमला कर उसे घायल कर दिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

