10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:शिक्षक अभिभावकों से बच्चों की सीखने प्रगति की साझा

हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा और निपुण बनेगा बिहार हमारा थीम पर शनिवार को जिले के सभी प्रारंभिक स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गई.

Samastipur News:समस्तीपुर : हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा और निपुण बनेगा बिहार हमारा थीम पर शनिवार को जिले के सभी प्रारंभिक स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गई. प्रखंड के मध्य विद्यालय सिंघियाखुर्द में बच्चों ने मानव शृंखला तैयार कर अभिभावकों का विद्यालय में स्वागत किया. डीपीओ एसएसए जमालुद्दीन ने बताया कि शिक्षक अभिभावकों से बच्चों की सीखने की प्रगति साझा की. उन्हें नियमित उपस्थिति, घर पर सहयोगपूर्ण वातावरण, तुलना से बचने, टीवी व मोबाइल के सीमित उपयोग और स्वच्छता-स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता रहने का अनुरोध किया. साथ ही यह संदेश भी दिया कि छात्र-छात्राएं भोजन कर स्कूल आएं व शिक्षकों के साथ घर-स्कूल साझेदारी को मजबूत बनाये. उन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी के माध्यम से शिक्षा विभाग ने अभिभावकों को स्कूल की शैक्षणिक प्रक्रिया का सक्रिय सहभागी बनाने और सभी बच्चों को सीखने की मुख्यधारा में जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है. विभाग का मानना है कि अभिभावकों की सहभागिता ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बताया कि संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के महत्व को अभिभावकों तक पहुंचाना है, ताकि हर बच्चा सीखने की समान सुविधा के साथ गुणवत्तापूर्ण व समावेशी शिक्षा पा सके. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि चाहे बच्चे की पृष्ठभूमि, भाषा, क्षमता या सामाजिक स्थिति कोई भी हो, उसे सीखने के अवसरों से वंचित न किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel