21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पीड़ित शिक्षिका की हुई प्रतिनियुक्ति

शिक्षा के मंदिर में घटित घटना व शिक्षिका द्वारा सुनाई गई आप बीती के बाद डीइओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता के निर्देश दिया है

Samastipur News:समस्तीपुर : शिक्षा के मंदिर में घटित घटना व शिक्षिका द्वारा सुनाई गई आप बीती के बाद डीइओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता के निर्देश पर बिथान के बीडीओ मनोज कुमार मिश्र ने शिक्षिका दीपा कुमारी की प्रतिनियुक्ति सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से एसएस उच्च विद्यालय सखवा से पीएसपी उच्च माध्यमिक विद्यालय बिथान कर दिया है. शिक्षिका को निर्देश दिया गया है कि पत्र प्राप्ति के साथ ही प्रतिनियुक्त विद्यालय में योगदान दे. विदित हो कि शिक्षिका दीपा ने बिथान थानाध्यक्ष को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. शिक्षिका ने एसएस उच्च विद्यालय सखवा के कक्षा 11वीं के छात्र से अपनी जान पर खतरा बताया है. बताते चलें कि पीड़ित शिक्षिका ने आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि आरोपी छात्र की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि उसने वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ भी गालीगलौज और बेल्ट से मारपीट की थी. इस घटना ने विद्यालय परिसर में शिक्षकों की सुरक्षा और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं. शिक्षाविद डा. दशरथ तिवारी ने कहा कि यह घटना दिखाती है कि स्कूलों में अनुशासनहीनता और शिक्षकों के प्रति हिंसक व्यवहार के मामले चिंताजनक रूप से बढ़ रहे हैं. जिससे शिक्षण संस्थानों के माहौल पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. इससे इतर समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डा. रीता चौहान ने बताया कि शैक्षणिक माहौल को सुरक्षित बनाने के लिए हमें ऐसी प्रथाओं का विकास करना होगा और उनका पालन करना होगा जो सुरक्षा का समर्थन करती हैं. सुरक्षा को स्कूल के माहौल का हिस्सा बनाने के लिए संवाद और निरंतरता जरूरी है. नियमों को स्पष्ट रूप से सिखाया जाना चाहिए. छात्रों और शिक्षकों दोनों को यह जानना जरूरी है कि सम्मानजनक होना व्यवहार में कैसा दिखता है और कैसा लगता है. शिक्षकों को उचित व्यवहार का उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए और उल्लंघन को दंड देने के अवसर के बजाय उचित व्यवहार सिखाने के अवसर के रूप में देखना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel