खानपुर. खानपुर प्रखंड क्षेत्र में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के सभी 143 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में हर एक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा विषय पर शिक्षक-अविभावक संगोष्ठी आयोजित की गयी. जिसमें पोषक क्षेत्र के अविभावकों ने भाग लिया. इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय शादीपुर खराज के प्रधान शिक्षक लाल बाबू ने शिक्षक और अविभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का मिशन है कि 6 से 14 आयु के सभी बच्चे विद्यालय में नामांकित हो और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ग्रहण करें. उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं. हर बच्चा में खास गुण होता है जिसे परखने की जरूरत है और बच्चे जिस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं उन्हें उसी अनुरूप आगे बढ़ाने की आवश्यकता है.उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. प्रधानाध्यापक ने कहा कि आप अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें ताकि सरकार का यह थीम हर एक बच्चा, श्रेष्ठ बच्चा का नारा जन-जन तक पहुंच सकें और नये समाज की स्थापना हो सके. मौके पर सचिव बबीता कुमारी,वरीय शिक्षक बैजू दास,विद्या कुमारी,नीलम कुमारी, अविभावक मो. जमशेद,सोनी कुमारी,अंगूरी प्रवीण,शबाना खातून,गुड़िया खातून,जन्नती खातून,अमीना खातून, रीता कुमारी,रौनक प्रवीण,जीनत प्रवीण सहित दर्जनों अविभावक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

