Samastipur News:मोहिउद्दीनगर : थाना क्षेत्र के मदुदाबाद में शनिवार की सुबह किराये के मकान में परिजनों के साथ रह रही एक छात्रा ने मनचलों की हरकतों से आजिज होकर खुदकशी कर ली. वह इंटर की छात्रा थी. सूचना पर थानाध्यक्ष सचिन कुमार व पुलिस अवर निरीक्षक राम कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. छात्रा के पिता ने बताया कि वह बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के सिलसिले में मदुदाबाद स्थित किराये के मकान में सपरिवार रहते हैं. इधर, कुछ दिनों से मेरी लड़की को मनचले अपनी हरकतों से लगातार परेशान करते थे. जिससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित होती रहती थी. लोक लज्जा व संकोची स्वभाव के कारण वह कुछ भी नहीं बताती थी. शुक्रवार को एक रिश्तेदार के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गये थे. शनिवार की सुबह झुंड बनाकर मनचले लड़के किराये के मकान पर आ धमके और अपनी उदंडता व अभद्रता की सारी हदें पार कर दी. इसी बीच सभी मेरे लड़के से उलझ पड़े. समझाने की पूरी कोशिश के बावजूद सभी मनचले अड़ियल रुख अख्तियार किये हुए थे. लगातार मनचलों की हरकतों से तंग आकर लड़की एक कमरे में बंद होकर खुदकुशी करने पर मजबूर हो गई. इधर, सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. कानूनी प्रक्रिया में जुट गई. घटना के बाबत थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन द्वारा आवेदन देने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

