समस्तीपुर . नगर निगम द्वारा पटेल मैदान की पश्चिमी दीवार से सटी सड़क के किनारे वेंडिंग ज़ोन बनाने के प्रस्ताव को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. इस संबंध में मोहल्लेवासियों ने नगर आयुक्त एक आवेदन सौंपकर इस आदेश को तुरंत निरस्त करने की मांग की है. आवेदन में स्पष्ट किया गया है कि गोलम्बर से कचहरी की ओर जाने वाली यह सड़क पहले से ही काफी घनी आबादी वाले क्षेत्र से होकर गुजरती है और इसकी चौड़ाई बहुत कम है. निवासियों का कहना है कि अगर इस संकीर्ण सड़क पर वेंडिंग ज़ोन बनाया जाता है, तो सड़क की चौड़ाई और भी कम हो जाएगी, जिससे आम जनता को चलने-फिरने और यातायात में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. स्थानीय लोगों ने चिंता व्यक्त की है कि वेंडिंग ज़ोन बनने के बाद सड़क पर स्थायी रूप से जाम की स्थिति बन जाएगी. इसका सीधा असर स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों, दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और कोचिंग संस्थानों के विद्यार्थियों पर पड़ेगा, जिससे उन्हें समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई होगी. इस सड़क पर कई अस्पताल भी स्थित हैं, जिसके कारण एम्बुलेंस का आवागमन हमेशा लगा रहता है. सड़क की कम चौड़ाई के कारण पहले से ही जाम की समस्या रहती है. वेंडिंग ज़ोन बनने से एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. मोहल्लेवासियों ने अपने आवेदन में कहा है कि यह सड़क शहर में एक मात्र ऐसा मार्ग है जो गोलम्बर तक जाने में मुख्य सड़क को जोड़ता है. इस महत्वपूर्ण मार्ग पर वेंडिंग ज़ोन बनाने से पूरे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था चरमरा जाएगी. मोहल्लेवासियों ने नगर आयुक्त से आग्रह किया है कि वे उनकी समस्याओं को देखते हुए वेंडिंग ज़ोन बनाने के आदेश को अविलंब निरस्त करके वापस लिया जाये. इस संबंध में आवेदन की प्रतिलिपि नगर निगम के महापौर, जिलाधिकारी, उप महापौर तथा वार्ड आयुक्त (वार्ड-34) को भी भेजी गई है, ताकि इस गंभीर मुद्दे पर तुरंत ध्यान दिया जा सके. आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में नवीन सिंह, अमित गूंजन, प्रवीण कुमार सिन्हा, मनोज कुमार, जयशंकर, मो. नौशाद, कैलाश नाथ सिंह, नीशीत कुमार आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

