सरायरंजन . प्रखंड के मध्य विद्यालय गोहदा, रूपौली बुजुर्ग में गुरुवार को चंदन युवा संस्थान द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान को ले नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. विदित हो कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच जिला पदाधिकारी व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. मौके पर बीसीओ-39 राम नारायण सिंह ,बीसीओ-38 अरुण कुमार महतो कार्यक्रम प्रभारी मीरा कुमार, पंकज कुमार, चंदन कुमार, संस्था के सचिव शिवनारायण सिंह, मंजय कुमार साह, रानी कुमारी समेत दर्जनों मतदाता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

