Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार राज्य किसान सभा जिला किसान कौंसिल के पांच सूत्री मांगों को लेकर दो दिवसीय धरना जिलाधिकारी के समक्ष जारी रहा. अध्यक्षता श्याम किशोर कमल ने की. इसमें धान की सरकारी दर 2369 क्विंटल खरीद, 500 बोनस सहित 2869 रुपया प्रति क्विंटल धान खरीद करने की मांग की गयी. रसायनिक खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने एवं सरकारी दरों पर उर्वरक, यूरिया के साथ नैनो सहित अवैध टैगिंग पर रोक लगाने की मांग हुई. वक्ताओं ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार वोट चोरी कर सरकार तो बना लिया. अब अपने पूंजीपति मित्रों को लूटने के लिए किसानों पर हमला शुरू कर दिया. जिलाधिकारी से मांग करती है कि अविलंब जिले के तमाम पंचायत में सरकारी दर पर धान क्रय केंद्र, यूरिया निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध करायें. किसान सभा चुप नहीं बैठेगी. इस दो दिवसीय धरना के 15 दिनों में मांग पूरा नहीं हुआ तो किसान सभा निर्णय कर जिले में उग्र आंदोलन पर जाने के लिए मजबूर होगी. अंत में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मिल कर पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार, समस्तीपुर जिला किसान सभा जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह, उपेंद्र राय, प्रेमानंद सिंह, उपेंद्र राय, पवन सिंह, सिया प्रसाद यादव, महेश कुमार, महेन्द्र सिंह, शम्भू कुमार, दिनेश पासवान, राम प्रकाश यादव, रामाश्रय महतो, रामसागर, राम पुनीत वर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

