Samastipur News:रोसड़ा: सरस्वती शिशु मंदिर में श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही भक्ति और उल्लास के साथ किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ रोसड़ा की सभापति मीरा सिंह,पूर्व मुख्य पार्षद श्याम बाबू सिंह,पत्रकार संतोष कुमार सिंह,विद्यालय के सचिव विनोद देव व प्रधानाचार्य अजय कुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण से किया. अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य ने कराया.नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कृष्ण और राधा के रूप में आकर्षक झांकी प्रस्तुत की. जिनकी आरती अतिथियों द्वारा की गई. बच्चों ने नाटक और भजनों से पूरे वातावरण को भक्ति रस में डूबो दिया.कृष्ण-सुदामा प्रसंग पर आधारित नाटक ने दर्शकों को विशेष रूप से प्रभावित किया. प्रतियोगिता में अमित कुमार,नागेश कुमार,शिवम कुमार,पांडे परी,रश्मि, दिव्या, अनन्या, आकांक्षा, नंदिनी, शैली, सीखा, गणेश, वंदना, भाव,नृत्य, गौरव और बसंत ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया. मुख्य अतिथि श्याम बाबू सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति,संस्कार और परंपराओं को जीवित रखते हैं तथा बच्चों में आध्यात्मिक चेतना का विकास करते हैं.कार्यक्रम का संचालन मीना कुमारी ने किया.सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.मौके पर मीडिया प्रभारी संजय कुमार मिश्रा,अरुण झा,रमेश चंद्र,सुमन कुमार, राजकुमार कुंवर,आनंद प्रकाश, छाया कुमारी, प्रकाश चंद्र नायक, रविंद्र पांडे, नूतन कुमारी, सरिता कुमारी, अर्चना कुमारी, उमाशंकर मिश्रा, आस्तिक चंद्रकांत कर्मयोगी, अभिराम राय, दयासागर झा, मनीष कुमार, चंदन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

