Samastipur News:दलसिंहसराय : एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने शनिवार को स्थानीय थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान थाना के विभिन्न मामलों की गहनता से जांच की. थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम से कई हत्या कांड के बारे में जानकारी ली. विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ता के साथ कांडों की समीक्षा की. उन्हें जरूरी निर्देश दिये. एसपी ने डायरी को अद्यतन करने व अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया. फरार चल रहे वारंटी, शराब माफिया की गिरफ्तारी में तेजी लाने काे कहा. डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि एसपी ने रूटीन वर्क के तहत दलसिंहसराय थाना में निरीक्षण किया. उन्होंने न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने सहित अनुसंधानकर्ता से बारी बारी से कांडों की समीक्षा कर रहे थे. एसपी ने उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर में विक्रम गिरी की गोली मार कर हत्या कांड के बारे में जानकारी लेते हुए जल्द ही मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया है. सूत्रों के अनुसार उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर में विक्रम गिरी की गोली मार कर हत्या कांड मामले में कई बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है. इसी मामले में एसपी ने दलसिंहसराय थाना पहुंच कर पूछताछ की. अन्य अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

