Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड के कई बाजारों में सड़क अतिक्रमणकरियों पर बुलडोजर चले एक महीना भी नहीं बीता कि आहिस्ता-आहिस्ता सड़कें सिकुड़नी शुरु हो गई है. दूसरी ओर प्रशासन इस पर कोई संज्ञान नहीं लेती दिख रही है. सड़क पुनः अतिक्रमित होने से आवाजाही पर स्लो ब्रेक चलना व लगना लाजमी होते दिख रही है. गत दिसंबर माह में मथुरापुर घाट, मुक्तपुर, नागरबस्ती, किशनपुर व वारिसनगर मुख्यालय बाजार में सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया था. प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को सख्त निर्देश भी दिया था कि दोबारा अतिक्रमण करने पर थाने में मामला भी दर्ज कराया जायेगा. बावजूद इसके लोग पक्का व पुख्ता तो नहीं लेकिन जमीन पर दुकान, टेबल व कुर्सी लगाकर दुकान, प्लास्टिक टांगकर दुकान यानी किसी तरह जुगाड़ लगाकर दुकान सजाने व अपनी पुरानी जमीन पर पुनः काबिज होने की जुगत बैठाये हुए हैं. इस सम्बंध में जब अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित से जानकारी ली गई तो इन्होंने बताया कि सड़क को खाली करा कर पुलिस पदाधिकारी को न्यायालय का हवाला देते हुए यह निर्देश दिया गया था कि वे लगातार गश्ती के दौरान इस पर नजर रखेंगे. परन्तु कुछ दुकानदारों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि इन्होंने जब दुकान को आगे बढ़ाया तो पुलिस कुछ नहीं बोली. अब सवाल यह उठता है कि जब सड़क खाली कराने के बाद पुनः वही दुकानदार फुटपाथ पर कब्जा करने की जुगत बैठाकर दुकान लगा रहे हैं तो प्रशासन मौन क्यों है. ं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

