समस्तीपुर . अंचल कार्यालय, वारिसनगर के उच्च वर्गीय लिपिक मधुकांत वर्मा 31 जनवरी 2025 से लगातार अपने कार्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं. इनकी लंबे समय से अनुपस्थिति पर अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन सह संचालन पदाधिकारी के द्वारा जांच प्रतिवेदन भी समर्पित किया गया है. लगातार गायब उच्च वर्गीय लिपिक मूल रूप से खगड़िया जिले के माड़र गांव के रहने वाले हैं. इनकी अनुपस्थिति पर जिला स्थापना शाखा के द्वारा बार-बार स्पष्टीकरण की मांग की गयी है, लेकिन इनके द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया जा रहा है. जांच पदाधिकारी ने भी अपने जांच प्रतिवेदन में 31 जनवरी से उनके कार्यालय से गायब रहने की आरोप को प्रमाणित किया है. जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने वारिसनगर अंचल कार्यालय से लगातार अनुपस्थित उच्च वर्गीय लिपिक श्री वर्मा को अंतिम रूप से सूचित किया है कि उनके ऊपर लगे आरोप के संंबंध में अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अंदर जिला स्थापना शाखा को समर्पित करना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके ऊपर लगाये गये आरोप को सत्य मानते हुये उनके खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

