पूसा. समूचे बिहार के नवोदय परिवार के लिए यह गर्व का पल है कि पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली के कक्षा ग्यारहवीं (विज्ञान -वर्ग) का छात्र वियत श्रीवास्तव का चयन इंडियन नेशनल मैथमेटिकल ओलिंपियाड में हुआ है. वियत इस संभाग स्तरीय मैथमेटिकल ओलिंपियाड प्रतियोगिता 2025 में उत्तीर्ण होने वाले इस वर्ष बिहार नवोदय का पहला छात्र है. 2025-26 परीक्षा को पास करने के उपरांत छात्र को आईआईटी से ग्रेजुएशन करने का सुनहरा मौका मिलता है. यह परीक्षा होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन द्वारा संचालित की जाती है. विद्यालय के वरिष्ठ गणित शिक्षक अखिलेश कुमार एवं विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आरएस झा ने मास्टर वियत एवं उनके पिता आरके श्रीवास्तव (वरिष्ठ कम्प्यूटर साइंस शिक्षक) को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

