Samastipur News:समस्तीपुर : सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में रामेश्वर जूट मिल,मुक्तापुर को पुनः सुचारु रूप से चालू कराने को लेकर बैठक हुई. जूट मिल प्रबंधन के अधिकारियों के साथ मिल बंद रहने के कारणों पर विस्तृत चर्चा की गयी. साथ ही जूट मिल को पुनः प्रारंभ करने में आ रही समस्याओं एवं उनके समाधान से संबंधित सभी प्रमुख बिंदुओं पर क्रमवार विचार-विमर्श किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जूट मिल को शीघ्र एवं सुचारु रूप से पुनः चालू करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया. आपसी समन्वय और सहयोग से समस्याओं के समाधान पर बल दिया. बैठक में मिल संचालन से जुड़े विभिन्न प्रशासनिक, श्रम तथा तकनीकी पहलुओं पर भी चर्चा की गई. प्रशासन द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि जूट मिल के पुनः संचालन हेतु हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में रोजगार सृजन को बढ़ावा मिल सके. विदित हो कि मुक्तापुर जूट मिल से चार हजार से अधिक श्रमिकों के परिवार का भरण पोषण होता है. मिल बंद होने से श्रमिकाें के सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो जाती है. मिल इस क्षेत्र के लिये रोजगार का बहुत बड़ा साधन है. लंबे समय से उतार-चढ़ाव के बीच मिल बंद और चालू होते रहा है. तमाम परेशानियों को झेलते हुये इसकी चिमनी से धुआं निकलता रहा है. पूर्व में भी कई बाद मिल बंद हुआ है. कभी तकनीकी कारणों से, कभी गो स्लो की नीति के चलते तो कभी श्रमिकों के हड़ताल के कारण तो कभी प्रबंधन के कारण मिल बंद होते रहा है. जिला प्रशासन के द्वारा और श्रम संसाधन विभाग के द्वारा कई बार पूर्व में हस्तक्षेप कर मिल को चालू कराने का काम किया गया है.लोकल राजनीति के कारण भी प्रबंधन को समस्याओं का सामना करना पड़ा है. एक बार फिर मिल को सुचारू रूप से चालू करने के लिये प्रशासनिक पहल शुरू की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

