9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:अनुसंधान परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किये शोध की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट

भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना समेत विश्वविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान परियोजनाओं की समीक्षा की गई.

Samastipur News: पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में 20वीं अनुसंधान परिषद की बैठक के दूसरे दिन अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना समेत विश्वविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान परियोजनाओं की समीक्षा की गई. अनुसंधान परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों ने शोध की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किये. रिपोर्ट से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में बाह्य विशेषज्ञों ने सवाल पूछे और सुझाव दिये. बाह्य विशेषज्ञ के रूप में नवसारी एवं जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ एआर पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक अच्छा कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वार्षिक समीक्षा से अनुसंधान के प्रगति को गति मिलती है. कुलपति डॉ पुण्यव्रत सुविमलेंदु पांडेय ने सभी परियोजनाओं से संबंधित वैज्ञानिकों के प्रगति प्रतिवेदन की गहन समीक्षा की. निदेशक अनुसंधान डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अनुसंधान परिषद की बैठक तीन दिन तक चलेगी. इसमें साठ से अधिक नये अनुसंधान परियोजनाओं को भी प्रस्तुत किया जायेगा. जिसकी गहन समीक्षा के बाद उपयोगी होने पर उसकी संस्तुति की जायेगी. अनुसंधान परियोजना की बैठक में निदेशक पीजीसीए डा मयंक राय, निदेशक शिक्षा डा उमाकांत बेहरा, डीन बेसिक साइंस डा अमरेश चंद्रा, डीन फिशरीज डॉ पीपी श्रीवास्तव, निदेशक एग्री-बिजनेस डॉ रामदत्त, डॉ शिवपूजन सिंह, डॉ महेश कुमार, डॉ कुमार राज्यवर्धन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel