15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:संतमेरी के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी से बंधी भविष्य की आशा

स्थानीय संतमेरी इंग्लिश स्कूल में रविवारा को विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गयी. उद्घाटन प्रभारी बीडीओ राजीव कुमार व प्रदेश जदयू महासचिव धीरेंद्र कुमार सिंह ने किया.

Samastipur News:विद्यापतिनगर : स्थानीय संतमेरी इंग्लिश स्कूल में रविवारा को विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गयी. उद्घाटन प्रभारी बीडीओ राजीव कुमार व प्रदेश जदयू महासचिव धीरेंद्र कुमार सिंह ने किया. संचालन प्रिंसिपल मारियामा ने किया. प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. नवाचारपूर्ण मॉडलों के माध्यम से विज्ञान के प्रति गहरी अभिरुचि प्रदर्शित की. प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, अक्षय ऊर्जा, रोबोटिक्स, कृषि तकनीक, जल.शोधन व स्वास्थ्य विज्ञान जैसे विविध विषयों पर तैयार किये गये प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये. इससे भविष्य की उम्मीदें बंधी है. बीडीओ ने छात्र-छात्राओं की रचनात्मक सोच व तकनीकी समझ की सराहना की. कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में शोध-भावना व समस्या-समाधान की क्षमता विकसित करते हैं. जदयू नेता श्री सिंह ने विद्यालय प्रबंधन और बच्चों में शैक्षणिक विकास में उत्तरोत्तर प्रगति पर संतमेरी स्कूल की तारीफ की. सेवानिवृत शिक्षक भूपेंद्र नारायण सिंह, अरुण कुमार, शिक्षक दिनेश कुमार आदि ने संबोधित किया. विज्ञान प्रदर्शनी में पांच दर्जन बच्चों ने अलग मॉडल व प्रयोग की प्रस्तुति से अचंभित किया. कई छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट्स का प्रत्यक्ष प्रदर्शन करके बताया कि किस प्रकार उनके मॉडल वास्तविक जीवन की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्रों की वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय भविष्य में भी ऐसे आयोजन करता रहेगा. प्रदर्शनी में सात स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. मौके पर डायरेक्टर थॉमस केए, मुकुंद पाठक, अजीन थॉमस, नियती प्रभा, राजीव, नंदन, अनीश, जोश, जीने, जोसेफ, विनोय थॉमस, मंजिता, रश्मि, आराधना, साक्षी, दिव्या, शामिन, सिम्मी, श्री अंजली, आकृति, रीतिका, सुनिधि, आदित्य, प्रियांशु, हर्ष, अनिकेत, साकेत आदि थे. सम्मानित हुए बच्चे प्रदर्शनी के अंत में उत्कृष्ट प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने वाले प्रथम प्राइज संत मैरिस इंग्लिश स्कूल विद्यापतिनगर को मॉडल कचड़ा से बिजली तैयार करने वाले मॉडल को दिया गया. द्वितीय पुरस्कार बीरबीघा, सूर्यगढ़ा, चांदन को मिला. तृतीय प्राइज केसर, कजरैठा संतमेरी स्कूल को प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel