15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:शोभा की वस्तु बनी सखवा पंचायत सरकार भवन

प्रखंड के सखवा पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण भले ही भव्य और आकर्षक तरीके से पूरा कर लिया गया हो.

Samastipur News:बिथान : प्रखंड के सखवा पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण भले ही भव्य और आकर्षक तरीके से पूरा कर लिया गया हो. लेकिन स्थानीय लोगों के लिए यह भवन अभी भी सिर्फ देखने भर की वस्तु बनकर रह गया है. सरकार द्वारा सभी पंचायतों में एक छत के नीचे सभी सेवाओं को उपलब्ध कराने की मंशा से पंचायत सरकार भवन बनाये जा रहे हैं. ताकि पंचायत के लोग बिना किसी परेशानी के विभिन्न सुविधाओं का लाभ ले सकें. इसी कड़ी में सखवा पंचायत में भी एक आधुनिक और सुसज्जित भवन का निर्माण हुआ. इसका उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने पटना से रिमोट के जरिए किया था. पंचायत सरकार भवन में मुखिया, सरपंच, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार, विकास मित्र सहित पंचायत स्तर के सभी महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधियों व कर्मियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसी भवन से जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्रों के आवेदन, डाकघर की सुविधा, बैंक की मिनी शाखा जैसी सेवाओं को शुरू करने की योजना है. ताकि ग्रामीणों को बार-बार अलग-अलग कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े. लेकिन, स्थानीय लोगों का आरोप है कि उद्घाटन हुए काफी समय बीत चुका है. फिर भी पंचायत सरकार भवन में कोई भी कामकाज शुरू नहीं हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि भवन तो तैयार कर दिया गया. उद्घाटन भी कर दिया. लेकिन आज तक इसमें कार्यालय शिफ्ट तक नहीं हुआ. यह भवन जैसे लोगों का मजाक उड़ाता हो. कई ग्रामीण खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. प्रशासनिक लापरवाही पर नाराजगी जता रहे हैं. इस संबंध में जब बीडीओ आफताब आलम से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पंचायत सरकार भवन का अब तक हैंडओवर नहीं हुआ है. इसलिए कार्यालय संचालन शुरू नहीं किया जा सका है. विभागीय प्रक्रिया पूरी होते ही कार्यालय को नये भवन में शिफ्ट कर दिया जायेगा. ग्रामीणों की मांग है कि इतना बड़ा व आधुनिक भवन खाली न पड़े. बल्कि जल्द से जल्द सेवाएं शुरू कर उन्हें वास्तविक लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel