Samastipur News:सरायरंजन : मुसरीघरारी नगर पंचायत के उदापट्टी गांव के वार्ड 10 में किसी उपद्रवी के द्वारा घर को तोड़ने का अफवाह फैला दिया गया. कहा गया कि सरकारी जमीन में बसे हुए इंदिरा कॉलोनी के लोगों का घर तोड़ा जायेगा. मोहल्ले के लोगों ने इस खबर से घबरा गये. घर वालों में अफरातफरी सी मच गई. इसको लेकर मंत्री विजय कुमार चौधरी को एक पत्र लिखा गया. जिसमें समस्या से उन्हें अवगत कराते हुए निदान का आग्रह किया गया. मंत्री और उनके आप्त सचिव रजनीकांत चौधरी के निर्देशानुसार उक्त कॉलोनी में जदयू जिला महासचिव विद्याकर झा, मंजर आलम, रजनीश यादव व अन्य लोगों ने पहुंच कर घरवालों को सच्चाई से अवगत कराया. घर के लोगों को अफवाहों से नहीं डरने के लिए कहा. पूरे मोहल्ले में घर-घर जाकर और फिर एकत्रित होकर सभी लोगों को जागरूक किया. साथ ही अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर सूचना देने का निवेदन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

