समस्तीपुर . फसल सहायता योजना का लाभ देने के लिए किसानों का पंजीकरण शुरू हो गया है. इसमें अब तक 5360 किसानों ने पंजीकरण कराया है. जिसमें रैयत के 198 किसान शामिल हैं. गैर रैयत श्रेणी में 3368 किसानों ने पंजीकरण कराया है. पैदावार के अनुसार देखें तो धान के लिए 5509, मक्का के लिए 5083, सोयाबीन के लिए 2085, बैगन के लिए 3218, अगहनी गोभी के लिए 670, टमाटर के लिए 1110 किसानों ने पंजीकरण कराया है. सबसे अधिक 4105 किसानों ने मोहिउद्दीननगर में पंजीकरण कराया है. जबकि बिथान में दूसरे नंबर पर रहा है. वहीं दलसिंहसराय में फिलहाल किसानों का खाता भी नहीं खुला है. बताते चलें कि एक पखवाड़ा पहले ही फसल सहायता योजना का लाभ देने के लिए किसानों का पंजीकरण विभाग की ओर से शुरू किया गया है. प्रखंड का नाम किसानों की संख्या विभूतिपुर 5 बिथान 2083 दलसिंहसराय 0 हसनपुर 21 कल्याणपुर 21 मोरवा 1 पूसा 4 रोसड़ा 14 समस्तीपुर 47 सरायरंजन 10 शिवाजीनगर 47 सिंघिया 43 ताजपुर 2 उजियारपुर 34 विद्यापतिनगर 42 वारिसनगर 2 खानपुर 6 मोहनपुर 79 मोहिउद्दीननगर 4105 कुल 5360
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

