दलसिंहसराय . आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय एवं बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के निर्देश पर आरएल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में रेड रिबन क्लब की स्थापना की गई. इसके संयोजक डॉ. नीलम कुमारी, उप संयोजक उमाशंकर चंदन, आकांक्षा कुमारी व रूपम कुमारी को सदस्य बनाया गया है. महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं को एड्स को लेकर जागरूकता लाने के लिए सेमिनार एवं कॉम्पीटिशन आयोजित किया हुआ. प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि एड्स की जानकारी ही इसका बचाव है. व्याख्याता आकांक्षा कुमारी ने कहा कि एड्स होने से रोगी को बुखार, थकान, सूजन, सरदर्द और त्वचा रोग हो जाता है. आयोजित क्विज प्रतियोगिता में पंकज कुमार, कोमल कुमारी, वीरेंद्र कुमार, मैराथन रेस में स्वाति कुमारी, अभिलाषा कुमारी, खुशबू कुमारी, शिवम कुमार साह, विशाल कुमार, वीरेंद्र कुमार व पेंटिंग प्रतियोगिता में रजनीश कुमार, विशाल कुमार, खुशी कुमारी ने सफलता प्राप्त की. इन्हें मेडल व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ. निर्मल कुमार चंचल, केशव कुमार चौधरी, मुकेश कुमार राय, मो. इमामुद्दीन, योगेश कुमार, हसन रजा अंसारी, सर्वेश कुमार, कुमारी दीपा, नीलम कुमारी, रूपेश कुमार, पल्लव पारस, रूपक कौशल, रश्मि रोजी, श्वेता कर्ण, किरण चौधरी, शेफाली दीक्षित आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

