11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : जनसरोकारों से सदैव जुड़े रहे राणा गंगेश्वर

कार्यक्रम का आयोजन बालागच्छा सरैसा विकास मोर्चा व क्षत्रिय चेतना मंच के संयुक्त तत्वावधान में किया गया.

मोहिउद्द्दीननगर . पूर्व विधायक सह पूर्व एमएलसी एमएलसी राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह जीवनपर्यंत जन सरोकारों से जुड़े रहने और क्षेत्रीय विकास में सक्रिय भूमिका के कारण आमजन के बीच लोकप्रिय नेता के रूप में जाने जाते रहे.राजनीति में विचारधारा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्होंने सदैव समरस समाज की स्थापना के लिए कार्य किया. वे राजनीति में शुचिता के हिमायती थे.यह बातें बलुआही में गुरुवार को टाउन हॉल के सभागार में पूर्व एमएलसी राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह की याद में आयोजित सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक राजेश कुमार सिंह ने कही.कार्यक्रम का आयोजन बालागच्छा सरैसा विकास मोर्चा व क्षत्रिय चेतना मंच के संयुक्त तत्वावधान में किया गया.अध्यक्षता गणेश प्रसाद सिंह ने की.संचालन श्रवण कुमार सिंह ने किया .कार्यक्रम की शुरुआत आगत अतिथियों ने पूर्व विधायक के तैलीय चित्र पुष्पांजलि व माल्यार्पण के साथ किया. सरल, सहज एवं अपनी बेबाकी के जाने वाले गंगेश्वर बाबू भले ही कई पदों को सुशोभित किया, परंतु अपनी जमीन से जुड़े रहे. विधायक या विधान पार्षद के रूप में कम बल्कि समाजवादी विचार के पुरोधा के रूप में वे हमेशा याद किए जाते रहेंगे.समाज के अभिवंचितों को मुख्यधारा में लाने के लिए उन्होंने जीवनपर्यंत प्रयास किया. जीवन में बदलाव के लिए शिक्षा को अमोघ हथियार के रूप अपनाने पर उन्होंने जोर दिया. दियारांचल के पतसिया जैसे पिछड़े इलाके में प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालय की स्थापना कर दूरगामी सोच को प्रदर्शित किया. सभा के अंत में दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए परमपिता से प्रार्थना की गई. इस मौके पर पत्रकार उमाशंकर सिंह, चंद्रकेत सिंह, भारतेंदु सिंह, राम सिंह,सोनू सिंह,सुभाष सिंह,रणजीत सिंह, विजय सिंह,उमाशंकर सिंह,सत्येंद्र सिंह, रामसिंगार सिंह, सुरेश्वर प्रसाद सिंह, नंदकिशोर कापर, राम बहादुर सिंह,जितेंद्र चौहान, सोनेलाल राय,अभिषेक सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel