दलसिंहसराय .प्रखंड के असिनचक निवासी काजल चौधरी की माता का निधन हो गया. इससे पूर्व इसी वर्ष उनके पिता का भी स्वर्गवास हो चुका था. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अंतिम संस्कार जनसहयोग से किया गया था. इसकी जानकारी मिलने पर राजेन्द्र प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया. मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष डॉ. संजीव प्रकाश, उपाध्यक्ष संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार सोनी, कार्यकारिणी सदस्य रोहित कुमार सोनी, श्रीकांत कुमार, आमंत्रित सदस्य विकास कुमार राय उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

