Samastipur News:समस्तीपुर : मौलाना मजहरुल हक़ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई. शुरुआत डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई. प्राचार्य डॉ. अंजुम वारिस ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जीवन हमें सादगी, ईमानदारी और राष्ट्र सेवा का आदर्श प्रदान करता है. सचिव मो. अबू सईद ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारतीय लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी थे. प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार अकेला, रंजना कुमारी, राहत करीम, डॉ आशीष कुमार, स्वाति कुमारी, विकास कुमार, डॉ सेराज अहमद, डॉ हरजिन्दर कौर, शमीमा फरहत आदि थे. उजियारपुर : प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डा राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें याद किया. प्रखंड महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा उषा देवी की अध्यक्षता में अनिल कुमार कुशवाहा, लुटन महतो, रामचंद्र राम, महेंद्र दास, रामलाल दास थे. सरायरंजन : मध्य विद्यालय गंगापुर में डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई. अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अखिलेश ठाकुर ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

